बिहार में मतदाता सूची में संशोधन का खेल भी गजब ही है। पहले ड्राफ्ट में मानो गड़बड़ियों का पिटारा खुल गया है। कहीं पति का नाम हसबैंड लिखा गया है, कहीं मां का नाम Election Commision of India, कहीं-कहीं तो एक घर में सारे धर्म समाए तो कहीं मरों के नाम सूची में शामिल हैं। संशोधन के काम में लापरवाही और साजिशन गड़बड़ी, दोनों का अंदेशा नजर आ रहा है।
#news #latestnews #newsanalysis #dailynewsanalysis #newspaperanalysis #dailynewspaperanalysis #biharelection #biharvoterlist #specialintensiverevision #SIR #roznama